मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 


 


भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए सोमवार का दिन मुसीबत लेकर आया है। शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। पश्चिम बंगाल की अलीपुर की अदालत ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर किए गए घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद को अदालत ने 15 दिन के भीतर सरेंडर करने को कहा है।

 



 

दरअसल, शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है। 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया हुआ है। शमी के तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा है।

 


 

शमी के खिलाफ कोलकाता कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट ने शमी को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने को कहा है। कोलकाता कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि अगर 15 दिनों के अंदर मोहम्मद शमी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। फिलहाल शमी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां वह जमैका में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

 



Popular posts