वाह रे यूपी सरकार कर दिया जनता की जेब पर वार...
रिपोर्ट---गोपाल सिंह 

 


 


उत्तर प्रदेश की जनता को प्रदेश की योगी सरकार ने एक ऐसा झटका दिया है जिससे कोई बच नही सकता क्योंकि जिस चीज़ के दाम यूपी सरकार ने बढाएं हैं वो निहायत ही ज़रूरी तो है ही साथ ही उसके बढ़ने से और चीजों के महंगे होने का खतरा भी बना रहेगा ऐसा क्यों हुआ पता नही लेकिन जो हुआ उससे लोग परेशान ज़रूर हो गए हैं।

 


 

आपको बता दें कि यूपी में मंगलवार से पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपये/लीटर और डीजल में 1 रुपये/लीटर की वृद्धि हो गई। यह बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ने से होगी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वाणिज्य कर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।अभी तक पेट्रोल पर 14.70 रुपये/लीटर और डीजल पर 7.68/प्रति लीटर की दर से वैट लगता था। लेकिन अब कीमतें तय करने के लिए नया फॉर्म्यूला बनाया गया है। वाणिज्य कर विभाग के मुताबिक, इसके तहत पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत वैट या फिर 16.74 रुपये/लीटर जो भी अधिक होगा वह लागू होगा। वहीं, डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट या 9.41 रुपये/लीटर जो भी अधिक होगा वह वसूला जाएगा। भविष्य में भी कीमतें इसी फॉर्म्यूले के आधार पर तय होंगी। 

 


 

अब ये फार्मूला जनता को आगे क्या राहत देगा ये तो भविष्य के गर्द में है लेकिन इतना ज़रूर है कि इस फार्मूले ने प्रदेश के लोगों का वर्तमान ज़रूर परेशानी में डाल दिया है।आज लोग पेट्रोल पंप पर आए और उसके बढ़े दाम देख कर उदास भी हुए साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार रियायत देने के बजाए और भी परेशान करने का काम कर रही है इससे और भी महंगाई बढ़ने के आसार है यहां आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपइया सा लगने लगा है।