रिपोर्ट---गोपाल सिंह
सीबीआई ने दिल्ली की तीस हजारी विशेष सीबीआई कोर्ट में कहा कि उन्नाव रेप मामले में हमने जांच में पाया कि पीड़िता के आरोप बिल्कुल सही हैं। कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि 4 जून 2017 को उसके साथ विधायक कुलदीप सेंगर ने शशि सिंह के साथ साजिश कर पीड़िता का रेप किया था।
इसके बाद ये पूरा मामला आईने की तरह साफ हो जाना चाहिए क्योंकि मामला दिल्ली जाने के बाद जितनी जल्दी खुलासे की दस्तक दे रहा है उससे यही प्रतीत हो रहा है कि यूपी में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ही पीड़िता के परिवार को धीरे धीरे समाप्त करने की योजना बना रहा था जिसके बाद उसने ऐसी चाल चली की खुद पीड़िता की जान पर बन आई अब पीड़िता भी अपनी ज़िंदगी की जंग लड़ने दिल्ली पहुंच गई है ये सब हुआ सुप्रीम कोर्ट के आदेश से क्योंकि जो जिस तरह से ये मामला उत्तर प्रदेश शासन देख रहा था उससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नज़र नही आ रही थी और जैसे ही मामला यूपी से बाहर गया तो सारी सच्चाई खुदबखु सामने आने लगी है।
सीबीआई ने आज कोर्ट में जो कहा उससे यही लगता है कि कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं एक तो वैसे ही उनपर ढेरों मामले दर्ज हैं उस पर से सीबीआई का ये बयान कहीं ना कहीं उनकी मुश्किलें और बढाने वाला ही है साथ ही यहां ये बात भी साबित हो रही है कि उत्तर प्रदेश में सेंगर को सत्ता संरक्षण का लाभ भी मिल रहा था जिसमे यूपी पुलिस ने अहम भूमिका निभाई थी।बहरहाल अब लगता है कि जल्द से जल्द उन्नाव कांड का खुलासा हो जाएगा और अपराधी विधायक पर सज़ा भी मुकर्रर कर दी जाएगी।