रायबरेली हादसे की वजह कही राजनैतिक रंजिश तो नही???
रिपोर्ट---गोपाल सिंह 

 


 


उन्नाव केस में पीड़िता की कार के साथ रायबरेली में जो घटना घटी उसका ज़िम्मेदार सभी लोग कुलदीप सिंह सेंगर को ही मान रहे हैं क्योंकि वो उन्नाव केस में जेल के सलाखों के पीछे है और पीड़ित पक्ष का आरोप भी यही है कि विधायक के लोग उनके परिवार को बराबर धमका रहे थे कि इस केस को खत्म करो इसी बीच ये घटना रायबरेली में घट गई तो स्वभाविक है कि शक की सुई कुलदीप सिंह सेंगर पर ही जाएगी लेकिन जिस तरह का ये घटनाक्रम हुआ उसके बाद से जो जो बात निकल के सामने आई उससे कहीं ना कहीं ये ज़रूर लगने लगा कि हो सकता हो कि यहां गर्म लोहे पे हथौड़ा मार कर अपना राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास किया गया हो।

 


 

जैसा कि पता चला है कि जिस ट्रक ने पीड़िता की कार को ठोकर मारी वो ट्रक अवधपाल यादव का है।अवध पाल और सपा नेता सुनील साजन एक दूसरे के पुराने जानने वाले हैं और दोनों में गहरी मित्रता भी है तो वही सुनील साजन और कुलदीप सिंह सेंगर का राजनैतिक दृष्टिकोण से छत्तीस का आंकड़ा रहता है। तो क्या ये सम्भव नही की कुलदीप सेंगर की मुश्किलें और बढाने के लिए ये काम किसी और ने ही करवाया हो ये जानकर की अगर अभी पीड़िता के साथ जो भी घटना घटेगी नाम कुलदीप सेंगर का ही आएगा वैसे इस बात से इनकार भी नही किया जा सकता कि ऐसा हो सकता है।

 


 

भाजपा के विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर और सपा के सुनील साजन की आपसी राजनैतिक लड़ाई जिसमे सुनील साजन की ट्रक मालिक से गहरी मित्रता ये इत्तेफ़ाक़ ना होकर कुछ और ही हो सकता है खैर अब बहुत जल्द इस हादसे से भी पर्दा उठ ही जायेगा अब पुराने ढर्रे से वैसे भी जांच नही होगी सुप्रीम कोर्ट का आदेश सभी जांच एजेंसियों को आगाह कर ही चुका है और मामला दिल्ली तक पहुंच ही चुका है।।

 


 


Popular posts