खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली मिसाल दोहरा रहा है...

रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 



 

भारत देश मे क्या हो रहा क्या नही इसके लिए पाकिस्तान हमेशा चिंतित रहता है उसकी चिंता ये नही है कि पाकिस्तान का उत्थान कैसे हो.........बल्कि ये है कि भारत मे अशांति कैसे हो।यही कारण है कि वो हर उस बात पर अपनी भवें तरेरने लगता है जो भारत और भारतवासियों के हित मे हो।

 


 

ताज़ा उदाहरण आप कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने को ही ले लिजीये।भारत ने कश्मीर से 370 क्या हटाई के पाकिस्तान को मिर्ची लग गई लगती भी क्यों ना 70 वर्षो से इसी धारा के सहारे पाकिस्तान कश्मीर में आतंक का नंगा नाच जो करा रहा था।जिसका उद्देश्य था कि पूरा कश्मीर अपने कब्जे में कर लेना,वो इस काम मे सफल भी हो जाता अगर ये धारा कश्मीर से हटाई ना गई होती।अब यही बात पाकितान को ऐसे चुभ रही है मानो उसको कोई ऐसी कुर्सी दे दी गई हो जिसपे कांटे ही कांटे हो।बेचारे पाकिस्तान अब बौराने लगा है वो इस मामले में कभी भारत को धमकी देता नज़र आता है तो कभी कभी सारी दुनिया को भभकी में लेने का प्रयास करता है ताकि सब उसके सुर में सुर मिलाएं।

 


 

लेकिन पाकिस्तान की हक़ीक़त क्या है ये बात उसको छोड़ के सभी जानते हैं कि उसकी औकात शतरंज के प्यादे की तरह है जिसको खेला ही जाता है अपनी जान गंवाने के लिए।अब बताइये पाकिस्तान कह रहा है कि कश्मीर के मसले पर परमाणु युद्ध की स्थिति आ गई है जो उसके पास भी है और भारत के पास भी है और अगर ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ेगा लेकिन यहां ये बात गौर करने वाली है कि पाकिस्तान उस स्तिथि में भी नही है कि वो इसका प्रयोग भी कर पायेगा क्योंकि पहले तो उस पर चीन का कब्ज़ा है दूसरा अमेरिका के हाथों वो बिका हुआ है और तीसरा ये के भारत से अमेरिका और चीन दोनो देश पंगा नही लेना चाहते तो ऐसे ने भाई इमरान खम्भा ना नोचे तो क्या करें।