कश्मीर को लेकर भारत सरकार के रुख से देश की जनता में दिखा उत्साह...

रिपोर्ट---गोपाल सिंह 


 


 

धारा 370 के खात्मे का संकल्प जो अमित शाह ने लिया है उसने देश के सवा सौ लोगो को खुशी का एक मौका दे दिया है।अभी तक जो कश्मीर सिर्फ भारत के लिए सपना बन कर रह रहा था अब वो हक़ीक़त सा लगने लगा है अब कोई भी नागरिक वहां की ज़मीन खरीद सकता है और वहां आसानी से जा आ भी सकता है और तो और अब वहां के लोग भी हाथों में तिरंगा उठाये नज़र आएंगे जिससे दुश्मन के दांत खट्टे हो जाएंगे।

 


 

370 के हट जाने के बाद की ऐतिहासिक क्रांति से जनता बेहद रोमांचित है अब सबको कश्मीर वास्तव में अपना सा लगने लगा है।आज जो घटनाक्रम हुआ उससे जनता काफी उत्साहित है लोगों ने प्रधानमंत्री को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया है।लखनऊ में कई संस्थाओं ने आज के दिन को वजयदिवस के रूप में मनाया है लोगो ने मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को मुबारक बाद भी दी ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है मानो कोई अपना दशकों बाद लौट कर आया हो।

 


 

हमारा कश्मीर धरती का स्वर्ग था जिसे पाकिस्तान के नापाक इरादों ने आतंक का अड्डा बना रखा था लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा पासा फेंका के गैर तो गैर अपने कहलाये जाने वाले भी सकते में आ गए हैं किसी को उम्मीद नही थी के मोदी ऐसा भी कर देंगे वो भी एक झटके में।वाकई आज मज़ा आ गया पहली बार लगा कि देश के लिए सोचने वाली सरकार ही होती है।आज के परिवेश को देखते हुए ये बात आसानी से कही जा सकती है कि मोदी है तो मुमकिन है।