कश्मीर की खुशहाली कांग्रेसी दिग्गजों को नापसंद...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 


 

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है  ये बात कांग्रेस तब कहती थी जब वो सत्ता में थी लेकिन सत्ता से बेदखली ने उसकी इस सोच पर जंग लगा दिया है ऐसा उनके दिग्गज नेताओं के बयान से साफ नजर भी आता है।कश्मीर में लगी सदियों पुरानी धारा 370 के जाने का दुख तो पाकिस्तान के बाद किसी को है तो वो कांग्रेस पार्टी को है एक तरफ जहां पूरी भारतीय मीडिया ये बता रही है कि कश्मीर में अमन चैन है वही कांग्रेस के नेता इसके उलट ही बयान देते नजर आ रहे हैं जिनमे सबसे पहला नाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का है जो ट्वीट कर कहते हैं कि कश्मीर से हिंसा की आ रही खबरों से वो बहुत दुखी हैं।अब ना जाने कौन से सूत्र उन्हें वहां इन दिनों हो रही हिंसा की झूठी कहानी बता रहे हैं।

 


 

वही दूसरी तरफ इसी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार चितम्बरम साहब ने तो इसमे भी राजनीति तलाश ली और कहा कि ये मुस्लिम बाहुल्य राज्य था इसलिए इसके साथ ऐसा सुलूक हुआ अब कश्मीर की जनता के साथ 370 का हटना कैसा सुलूक है ये तो कश्मीर की जनता ही तय करेगी जो बता भी रही है कि वो 370 के हटने से काफी खुश है।

 


 

अब बात करते हैं एक ऐसे कांग्रेसी नेता की जो जब भी बोलते हैं तो बवाल होना तय ही माना जाता है 370 के हटने पर तो दिग्गी राजा ये बोल गए के भारत सरकार ने 370 हटा कर कश्मीर को ही खो दिया है बताइये मोदी सरकार कश्मीर को मुख्यधारा में जोड़ने की सोच कर कदम बढ़ा रही है और दिग्विजय सिंह उसको खोने की बात कर रहे हैं कमाल हैं कांग्रेसी नेता और लगता है उनका दिवालियापन भी इस वक़्त पाकिस्तान के साथ ही है।क्योंकि पाकिस्तान को 370 हटने से ऐसी मिर्ची लगी के उसने भारत से सारे संबंध तोड़ लिए और खुद भुखमरी की कगार पर पहुंचने का रास्ता खोल लिया वही कांग्रेसी बहुमत से अल्पमत में आने के बाद अब सिफर की तलाश में जुटे हुए दिखाई देते नजर आ रहे हैं।