हर सही एक्शन के बाद क्यों सुस्त हो जाती है सरकार???
रिपोर्ट---गोपाल सिंह 

 


 

आज भी याद आता है वो समय जब उत्तर प्रदेश की बागडोर  भाजपा को मिली थी और प्रदेश को एक होनहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में मिला था।शपथ लेने के बाद एक्शन में आते हुए मुख्यमंत्री जी ने तमाम ऐसे कामो की शुरुआत की जो शायद पहले किसी सरकार ने नही की होगी उनका सबसे सराहनीय कार्य रहा पेट्रोल पम्पों पर हुई सघन कार्यवाही लेकिन उसको अंजाम तक ना पहुंचाना सरकार की एक बड़ी चूक माना जा सकता है वो इसलिए क्योंकि यहां का घपला सीधे जनता की जेब पे डाका डालने जैसा ही माना जाता है।

 


 

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डाली जाने वाली मशीन में लगी चिप जब कार्यवाही हुई तो जनता को लगा कि अब उनके पैसे में उन्हें पूरा पेट्रोल मिलेगा लेकिन यहां भी सरकारी अधूरापन साफ दिखाई दिया वो ये के सिर्फ चिप की खोज में लगे दस्ते ने और पहलुओ पर ज़रा भी ध्यान नही दिया जहां से घपला होता था और आज भी होता है वो है पेट्रोल पंपों में लगा काला पाईप जिसके अंदर से पेट्रोल आपकी गाड़ी की टंकी में जाता है।

 


 

पेट्रोल पंपों पर ये काला पाइप हमेशा हर उस आदमी को परेशान करता है जो मीटर पर तो टकटकी लगाए रहता है लेकिन एक ब्रेक के बाद जब मशीन स्लो होती है उसके बाद पाइप से पेट्रोल जा भी रहा है या नही ये नही पता कर पाता है।और जेब से बड़े ही भारी मन से पैसा निकाल कर पेट्रोल पंप वाले के हाथों में थमा देता है।कई बार वहां इस बात की सुगबुगाहट हुई के इस पाइप को पारदर्शी होना चाहिए ताकि पता चल सके कि पूरे पैसे का पेट्रोल गाड़ी में जा भी रहा है या नही और दूसरा ये के वहां के मीटर पूरे फीड किये गए रकम तक एक ही स्पीड से अपना काम करे पर ऐसा नही होता जिससे ये साफ होता है कि अभी भी आपकी जेब काटी जा रही है और सरकार इससे बेखबर है।