रिपोर्ट---गोपाल सिंह
आज देश से ये जो स्वर उठ रहा है ये बता रहा है कि अखण्ड भारत की तस्वीर तब तक अधूरी है जब तक कश्मीर के हिस्से पर पाकिस्तान का कब्ज़ा है।बात 1948 की है जब हरी सिंह कश्मीर के राजा थे और वो कश्मीर को भारत के हाथो में सौपना चाहते थे लेकिन पाक की नापाक हरकत ने आधे कश्मीर पर अपना कब्जा कर लिया था उसके बाद से पीओके भारत को मुह चिढाता नज़र आ रहा है।
पीओके में पाकिस्तान ने अपना आतंकी कैम्प बना रखा है साथ ही चीन को भी उसमे से कुछ हिस्सा दे रखा है जैसे पीओके उसकी बपोदी हो लेकिन अब ये ज़्यादा दिन तक नही चलेगा क्योंकि आज देश जो मांग कर रहा है वो बताने के लिए काफी है कि पीओके में पीओ नही रहेगा और पूरा कश्मीर हमारा होगा।
भारत की वर्तमान सरकार ने अनुछेद 370 हटा कर जो ऐतिहासिक काम किया है उससे देशवासियों में ये उम्मीद भी जागी है कि अखण्ड भारत की नई तस्वीर में पीओके भी भारत का हिस्सा होगा।देश मे गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के जो इरादे है वो ये बताने के लिए काफी हैं कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ भी नही गृह मंत्री ने तो यहां तक कह दिया था कि कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे देंगे तो अगर देश चलाने वालों में ऐसा जज़्बा हो तो भला कौन सी ताक़त है जो हमारा हमको ही वापस लेने से रोक सके तो आजकल देश का एक ही नारा बुलंद है कि एक धक्का और दो पीओके को जोड़ दो और ये हो कर रहेगा ये देश को विश्वास है।