चितम्बरम की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान

 


 

यूपीए सरकार में कभी गृह मंत्री तो कभी वित्तमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चितम्बरम पर सीबीआई और ईडी ने शिकंजा क्या कसा के कांग्रेस पार्टी उनके बचाव में कूद पड़ी।26 घण्टे तक जांच एजेंसियों से भागे फिर रहे पूर्व मंत्री जी कल अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बकायदा प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया वही सरेंडर ना किये जाने की वजह ये बताई के वो अपनी बेगुनाही के सबूत इकट्ठा करने में व्यस्त थे और वरिष्ठ जानकार लोगो से सलाह मशविरा कर रहे थे।

 


 

खैर कांग्रेस मुख्यालय में चितम्बरम के होने की जैसे ही खबर जांच एजेंसियों तक पहुंची उसने भी तुरन्त मुख्याल का रुख किया लेकिन तब तक एक बार फिर चितम्बरम वहां से सकुशल अपने घर पहुंच चुके थे फिर जांच एजेंसियों ने उन्हें घर जा कर बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में अपनी गिरफ्त में लिया और शुरू की अपनी पूछताछ।हालांकि चितम्बरम साहब जांच में सहयोग नही कर रहे ऐसी खबर भी निकल के सामने आ रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगली सुनवाई में उनको ज़मानत मिल जाएगी क्योंकि उन पर लगे आरोप निराधार हैं।

 


 

चितम्बरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस फिर एक बार मीडिया से रूबरू हुईं और उनकी गिरफ्तारी को दिनदहाड़े लोक तंत्र की हत्या करार दे दिया।कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि भाजपा बदले की भावना से जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और फर्जी केस बना कर काँग्रेसयों को निशाना बना रही है।उनका कहना था कि देश की जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की ये भाजपा की साजिश है और कुछ नही।वही कांग्रेस पार्टी के लोग ट्वीट कर के भी चितम्बरम के पक्ष में अपनी अपनी बात कहते जा रहे हैं सब यही मानते हैं कि वो निर्दोष हैं।

 


 

चलिए यहां मान लिया जाए कि पी चितम्बरम निर्दोष हैं तो आखिर क्या वजह रही कि वो जांच एजेंसियों से भागने को मजबूर हो गए थे आखिर क्या वजह रही के नोटिस चस्पा होने के बाद भी वो जांच एजेंसियों के पास ना जा कर सीधे प्रेस को संबोधित करने चले गए अगर आप निर्दोष हैं तो कानून बाइज़्ज़त बरी करता आपको ये आप भी जानते हैं तो जो तमाशा हुआ वो क्यों क्या ये बताने के लिए के भाजपा शासनकाल में लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है या ये बताने के लिए के हम वीआईपी हैं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।