बकरीद पर प्रतिबंधि‍त जानवरों की न करें कुर्बानी.....!!! मौलाना खालिद रशीद फरंगी मेंहदी...

रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 



जैसा कि सभी को पता है के इस बार देशभर में 12 अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जाएगी।ईद-उल-अजहा के मौके पर कुर्बानी दी जाती है। लेकिन कुर्बानी को से पहले लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुसलमानों से कुर्बानी में एहतियात बरतने की अपील की है।

 


 




 

मौलाना ने कहा कि सभी मुसलमान भाई कुर्बानी के वक्त साफ सफाई का ध्यान दें,नालियों में जानवरों का खून न बहाएं, कुर्बानी की जगह पर ही कुर्बानी करें।सड़कों पर जानवरों की कुरबानी न करें और जिन जानवरों को प्रतिबंधित किया गया हैं उन जानवरों को कतई कुर्बान न किया जाये......आगे उन्होंने कहा कि इस मौके की कोई भी कुर्बानी की फोटो न ही खींची जाएगी और न ही कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी।

 



 

जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन सभी त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील के साथ साथ लोगो से राय मशविरा भी कर रहा है......वही दूसरी तरफ मौलानाओ ने भी अपने समुदाय के लोगो से अपील कर ये ज़ाहिर कर दिया है कि सब अपना त्योहार ऐसे मनाए के किसी दूसरे को किसी प्रकार की ठेस ना पहुंचे गंगा जमुनी तहजीब की ये परम्परा बरसो बरस कायम रहे।