अनुच्छेद 370 हटाने पर आया प्रियंका गांधी का बयान हमे तो...

रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 



काश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने से एक ओर जहां सारे देश मे खुशी की लहर हैं वही दूसरी ओर हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान और हमारे देश की ही सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस को काफी झटका लगा है।पाकिस्तान को इस मामले पर लगा झटका तो समझ मे आता है लेकिन कांग्रेस पार्टी इसको लेकर क्यों ऊलजलूल बयान दे रही है ये बात किसी भारतीय के पल्ले नही पड़ रही है क्योंकि देश की जनता कश्मीर को भी भारत का हिस्सा मानते हैं जो वास्तव में 370 हटने के बाद महसूस भी होने लगा है।

 


 

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर दिग्गी राजा तक ने सरकार की खूब आलोचना की है लेकिन प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में उनका साथ दिया ये बात भारतीय जनता को रास नही आ रही है।कल सोनभद्र में पीड़ित परिवार से मिलने आई प्रियंका गांधी ने सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक करार दिया है जबकि ये धारा अस्थाई तौर पर लगाई गई थी इसका प्रमाण भी भारत सरकार ने दिया उसके बाद इसी दोनो सदनों में बहुमत से पास भी कराया गया अब इसमे संविधान की रक्षा कहाँ नही हुई ये वही जाने लेकिन जिस तरफ से प्रियंका गांधी देश की जनता का दिल जीतने वाले काम कर रही थी उनकी इस बयान ने जनता के दिल को दुखा दिया है।

 


 

आज जम्मू कश्मीर में शांति है किसी प्रकार की कोई आतंकी घटना तब से नही घटी है जब से 370 को हटाया गया है जिसकी वजह भी है और वजह ये है कि वहां के राज्यपाल और केंद्र सरकार ने वहां की जनता की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतेज़ाम किये हैं हालांकि अभी ऐतियात के तौर पर 144 का लगना और घटना जारी है तो वही इंटरनेट सेवा भी रोकी हुई है लेकिन ये स्थिति भी जल्द सामान्य होने की बात कही जा रही।धारा 370 के हटने से आतंकी दहशत में है पाकिस्तान चिल्ला रहा है और कांग्रेस भारत मुक्त होती नजर आ रही है जिसकी ज़िम्मेदार वो खुद ही है।

 


Popular posts