अमेरिका की पाकिस्तान को खरी खरी...

रिपोर्ट---गोपाल सिंह 


 


कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने को मुद्दा बना कर जो पाकिस्तान इसे अंतरष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहता था आज उसे अमेरिका ने आईना दिखाने का काम किया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कह दिया है कि कश्मीर में वो मध्यस्था नही करेगा और तो और उधर पोलेंड ने भी इसपर मध्यस्था से इनकार कर दिया है।

 



 

इससे पहले चीन भी इसे द्विपक्षीय मामला कह कर अपना पल्ला झाड़ चुका है लेकिन पाकिस्तान को ये उम्मीद थी कि अमेरिका इस पर उसकी ज़रूर सुनेगा इसी अमेरिका के बल पर वो भारत से सारे सम्बन्ध तोड़े बैठ गया था लेकिन अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वो कश्मीर मसले पर मध्यस्था नही करेगा क्योंकि ये भारत का आंतरिक मामला है और इसे दोनो देश आपस मे ही तय करें।

 


 

अब पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अलग थलग सा दिखाई दे रहा है उसके पास अब कोई ऐसी जगह नही बची जहां वो 370 की गुहार लगाएगा लेकिन अब देखना यही है कि वो भारत से अपने रिश्ते सुधारने की क्या पहल करता है।क्या वो सारे रिश्ते सामान्य करने की ओर कदम बढाता है या अपनी नापाक हरकत से भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है अगर नुकसान वाली कोशिश हुई तो उसको भारत से मुह तोड़ जवाब तो मिलेगा ही साथ ही उसकी फरियाद सुनने वाला भी कोई नही रहेगा उसका हाल वही होगा कि ना खुदा ही मिला ना बिसाले सनम ना इधर के रहे ना उधर के हम।

 


Popular posts