23 अगस्त शुक्रवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया थदड़ी(सिंधी पर्व) का त्योहार...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान

 

सिंध यूथ क्लब सोसायटी व वंडर वुमेन ग्रुप के सहयोग से उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा सिंधी पर्व थदड़ी बड़े धूम धाम के साथ आयोजित किया गया।आलमबग स्थित के.के.पैलेस में आयोजित इस पर्व की शुरुआत शीतला माता की पूजा अर्चना के साथ की गई साथ ही सिंधी लाडा प्रतियोगिता, सिंधी नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर उपस्थित सभी सहभागियों ने अपने परिवार के साथ विशेष व्यंजन के साथ इस त्योहार का आनंद भी लिया।

 


 


 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मैजूद लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने इस कार्यक्रम की तहे दिल से तारीफ की और कहा कि हमारी संस्कृति की धरोहर की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि इससे ही हमे पहचान मिलती है उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से भलिभांति परिचित कराएं ताकि वो उसे हमेशा याद रखे।

 


 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चन्द लखमानी के साथ डॉ अनिल चंदानी,अशोक चांदवानी,दर्पण लखमानी,नेहा आठवनी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी गण मौजूद रहे।