यूपी की कानून व्यवस्था कितनी दुरुस्त सम्भल और सोनभद्र से सामने आयी हक़ीक़त...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 


 

प्रदेश के मुखिया भले लाख दावे करें कि यूपी में अपराधियों की कोई जगह नही है लेकिन सच्चाई इससे जुदा ही नज़र आती है यहां की जमीनी हकीकत ये है के यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि यहां की पुलिस भी सुरक्षित नही है ये बात यूपी के सम्भल की घटना ने ज़ाहिर भी कर दी है।आपको बता दें कि 2 पुलिसकर्मियों को उस वक़्त आंखों में मिर्च डाल कर गोली मार दी गई जब वो कैदियों को पेशी पर ले जा रहे थे।



 

वही सोनभद्र में अपराधियों ने 11 लोगो को मौत के घाट उतार कर पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया इन्ही मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा और प्रदर्शन भी किया और तो और इस प्रदर्शन की वजह से विधानसभा सत्र भी बाधित हुआ जहां समस्याओ का निवारण तय किया जाता है।


 

तो सवाल यही है और वो भी सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार से कि क्या वजह है जो आपके शासन काल में भी खुले आम आतंक का साम्राज्य चलाया जा रहा है क्यों आपकी बातों का खौफ अपराधियों को नही होता और क्यों आपकी पुलिस आपके आदेश पर सख्त होती नही दिखाई देती आखिर क्यों?सत्ता संभालने के बाद की गई आपकी बड़ी बड़ी और डराने वाली बातों से अपराधी तो नही डर रहे बल्कि आम आदमी पर पुलिसिया ज़ोर खूब चल रहा है पुलिस चालान काटने में मश्गूल है और अपराधी अपराधों की झड़ी लगाने का कोई मौका नही छोड़ रहा क्या ऐसे ही होगा अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश क्योंकि अगर यहां की सूरत आपने नही बदली तो आगामी विधान सभा की सूरत जनता को बदलते देर नही लगेगी इतना ज़रूर है।