यमुना एक्सप्रेसवे से गिरी बस 29 की मौत,योगी सरकार ने जताया दुःख...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.....

 


 

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर ज़िन्दगी की रफ्तार को रोकने वाला ब्रेक लग गया इस बार भूल ज़रूर मानवीय थी लेकिन घटना इतनी भयावह घटी के 29 लोग काल के गाल में समा गए।दिल्ली तक का सफर तय करने का दावा करने वाली डबलडेकर बस ने ऐसा धोखा दिया कि 29 यात्रियों को मौत की नींद सुला दिया। जबकि कई यात्री इस बुरी तरह घायल  है कि मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा होने का खतरा बना हुआ है।

 


 

उत्तर प्रदेश  के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इस हादसे से बहुत दुखी हुए उन्होंने जनपद आगरा में परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 29 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।वहीं उप मुख्य मंत्री ने  परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से अविलम्ब घटना स्थल तथा चिकित्सालयों में पहुँच कर राहत एवं उपचार कार्यों का अनुश्रवण करने की अपेक्षा की है।

 


 

राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगीगम्भीर रूप से घायल लोगों को 2.50 लाख रु0 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।और दुर्घटना की जांच परिवहन आयुक्त, आगरा के मण्डलायुक्त तथा महानिरीक्षक की समिति से कराने के आदेश, दे दिए गए हैं साथ ही समिति 24 घण्टे के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ऐसा भी कहा गया है।

 


 

आगरा एक्सप्रेसवे हो या यमुना एक्सप्रेसवे यहां आए दिन कोई ना कोई हादसा होने की खबरें आती ही रहती है कभी गाड़ियों की आपस मे टक्कर तो कभी डिवाइडर से गाड़ियों का टकराकर दुर्घटना होना लेकिन यहाँ ड्राइवर की झपकी ने कइयों को मौत की नींद सुलाने का काम कर दिया जिससे सभी दुखी है और इस एक्सप्रेसवे को ही कोसते नज़र आ रहे हैं कहीं ऐसा तो नही कि जल्दबाज़ी में बना ये एक्सप्रेस वे कई मानको को पूरा किये बगैर चालू कर दिया गया हो इसकी भी जांच होनी चाहिए।