ठाकुरगंज उपकेंद्र के संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान

 


 

बिजली विभाग में संविदाकर्मियों  का शोषण होना कोई नई बात नही है इस विभाग में संविदा पे लोगों की खूब भर्ती की जाती है साथ ही उनसे काम भी खूब लिया जाता है पर बात जब काम के बदले दाम देने की हो तो विभाग उनसे कन्नी काटता ही दिखाई देता है ऐसा ही कुछ हुआ ठाकुरगंज उपकेंद्र के संविदा कर्मियों के साथ जिन्होंने अब कार्यबहिष्कार कर अपनी सैलरी देने का दबाव बनाया है।

 

मंगलवार को ठाकुरगंज उपकेंद्र के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए उनका आरोप था कि विभाग दे दो माह से उनका वेतन नही दिया है जिस कारण उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है उनका कहना था कि उनसे काम तो ज़बरदस्त लिया जाता है पर बात जब वेतन देने की होती है तो सभी बड़े अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते ही नज़र आते हैं।

 


 

यूनियन के नेता रामदेव ने बताया कि लगभग 200 संविदा कर्मचारियों को दो माह से वेतन नही दिया गया है उन्होंने बताया कि ठाकुर गंज एक्सईन से उन्होंने इसकी शिकायत की तो उन्होंने ये आस्वासन दिया कि आज ही उनकी बात बड़े अधिकारियों तक पहुंचाकर उनकी समस्या का सामधान करेंगे हालांकि ये आश्वसन संविदा कर्मचारियों को मिला है लेकिन वो अब आश्वासन से मानने वाले नही जब तक उनकी तनखा उनको ना मिल जाये ऐसा उनके मिज़ाज को देख कर लग रहा है।राम देव ने कहा कि ठाकुरगंज,चौक सहित कई उपकेंद्रों पर संविदाकर्मियों का वेतन नही मिला है जिसे लिए बगैर अब कोई संविदा कर्मी कार्य पर नही लौटेगा।संविदाकर्मियों के इस कार्य बहिष्कार से वहां की जनता को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है क्योंकि बरसात के मौसम में अगर कोई बिजली फाल्ट हुआ तो कोई भी संविदा कर्मी उसे हाथ तक नही लगाएगा अब ऐसे में ये बहिष्कार ज़्यादा दिन ना चले यही उम्मीद की जानी चाहिए क्योंकि वेतन पाना  उनका हक है जो उन्हें अविलब मिलना चाहिए


Popular posts