स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व रामपाल त्रिवेदी की 29वी पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह...
रिपोर्ट---दीपक ठाकुर 

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूत पूर्व विधायक व प्रथम जिला अध्यक्ष स्व रामपाल त्रिवेदी जी ने देश की आज़ादी से लेकर अपने पूरे जीवन काल मे जो अभूतपूर्व योगदान दिया है उसे भुलाया नही जा सकता ये वक्तव्य हैं त्रिवेदी फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी के जो उन्होंने स्व रामापाल त्रिवेदी जी की 29वी पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि समारोह में दिया।रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन त्रिवेदी फाउंडेशन के तत्वाधान में दोपहर 12 बजे कोहिनूर पैलेस कैंट रोड पर आयोजित किया गया था जिसमे फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में व्यापारियों और स्थानीय लोगो ने शिरकत की थी।


इस मौके पर उपस्थित सभी लोगो ने स्व रामपाल त्रिवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की शपथ भी ली।फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी ने कहा कि स्व रामपाल द्विवेदी जी का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा उन्होंने बताया कि  स्व रामपाल त्रिवेदी जी ने देश हित और समाज हित के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया जो सबके बस की बात नही होती उन्होंने कहा कि हमे उनके ही दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है जिसकी आज मैं शपथ लेता हूँ क्योंकि वो महान व्यक्तित्व के आदमी थे जिनका अनुसरण करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।


श्रद्धाजंलि सभा मे स्व रामपाल जी के बड़े पौत्र अजय त्रिवेदी,रचित त्रिवेदी भी मौजूद थे व उनके साथ आदर्श व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष हरजेंद्र सिंह,राजीव,सनीज,इरफान,संजय शुक्ला,तौफीक,नईम प्रदीप चौधरी सहित तमाम लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की साथ ही स्व रामपाल त्रिवेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।