स्वर्णभूमि फॉउंडेशन के तत्वाधान में शिव भक्तों की बुझाई गई प्यास...


रिपोर्ट---दीपक ठाकुर 



 


 

जैसा कि सभी जानते है के सावन महीने का आगमन हो चुका है अमूमन इस महीने में बारिश का डेरा होता था लेकिन इस बार शिव की कृपा आसमान से कम हुई है उम्मीद ये थी कि सावन के पहले सोमवार को यानी आज बारिश होगी तो शिवभक्तों को राहत मिलेगी लेकिन कहते हैं ना के भक्ति में शक्ति होती है तो यही बात आज स्वर्णभूमि फाउंडेशन ने साबित भी की है।फाउंडेशन द्वारा डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बाहर एक भव्य पांडाल लगा कर लोगो का पानी पिलाने की बेहतरीन व्यवस्था की है।

 


 

सावन के सोमवार के दिन इस मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है लम्बी लम्बी लाइन लगा कर भक्त शिव के दर्शन को दूर दराज से आते हैं और उन पर जल चढ़ाकर मन की मुराद पाते हैं इन्ही बातो और भीषण गर्मी को देखते हुए स्वर्णभूमि फाउंडेशन ने आज सुबह 7 बजे से ये पानी पिलाने का आयोजन शुरू किया जिससे भक्तों को काफी राहत मिली।

 


 

फाउंडेशन के संस्थापक अमित गुप्ता जो खुद इस मंदिर को लेकर बहुत सजग रहते है उन्होंने आज लगभग 15 हज़ार भक्तों को पानी पिला कर उनकी प्यास बुझाई ताकि वो गर्मी से बीमार ना पड़े और आराम से शिव जी के दर्शन कर।अमित गुप्ता ने बताया कि उनके फाउंडेशन द्वारा लगाया गया ये प्याऊ निशुल्क तो है ही साथ ही जो लोग लाइन में लगे है उन्हें वहां जा कर भी पानी दिए जाने की सुविधा है उनका कहना था कि सावन के हर सोमवार को बाबा के भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण के बाहर ऐसी ही व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर फाउंडेशन के संरक्षक पवन तलवार,विनय कुमार विक्की और मोहित रॉक भी मौजूद थे जिन्होंने पियाऊ में बढ़चढ़कर अपना योगदान दिया और शिव भक्तों को गर्मी से  राहत पहुंचाई।