सेरेमनी-2 के अवसर पर लखनऊ में लगा दिग्गजों का जमावड़ा हुआ करोङो का निवेश
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान

 


 

सेरेमनी-2 के मौके पर आज इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में गृह मंत्री अमित शाह महामहिम राज्यपाल के साथ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्यों से सभी निवेशकों को चकित कर दिया ।सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने यूपी आये उधोगपतियों का स्वागत है।यूपी में विश्वास जताने के लिये आभार व्यक्त करता हूँ।पीएम मोदी जी के निर्देशन में हम आगे बढ़ रहे है इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल जी और गृहमंत्री अमित शाह का भी मैं यहां  स्वागत करता हूं इसके बाद मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया है 2018 के इन्वेस्टर सम्मिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था व समापन आदरणीय राष्ट्रपति ने किया था उसके सुंदर फल आज हम सबके सामने आए हैं पूर्व में 4 करोड़ से भी अधिक का जो निवेश वह 1000 से अधिक का निवेश सहमति पत्र कभी-कभी लोगों को लगता है कि यह धरातल पर आएगा भी कि नहीं सामान्यता ऐसी घोषणाएं होती हैं पर वह व्यवहार में नहीं आती यह उत्तर प्रदेश का इससे पहले का अनुभव था जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा परिवर्तन किया गया जो हमें दिख रहा है इस परिवर्तन का में 2018 में साक्षी था जिसकी वास्तविकता देखने के लिए भी आज मौजूद हूं उस समय में पूरा राज्यपाल था लेकिन आज मैं राज्यपाल के नाते उद्योग में जो से मुनाफा मिलता है वैसे मुझे राज्यपाल पद का आज बोनस मिल गया है मेरा कार्यकाल 22 को ही समाप्त हो चुका है लेकिन संविधान की व्यवस्था है कि जब तक दूसरा राज्यपाल शपथ नहीं ले लेता तब तक पहला राज्यपाल का इंतज़ार करता रहता है इसीलिए मैं इसके लिए कार्य कर रहा हूं इसीलिए 7 दिन का बोनस मुझे मिला इसलिए मैं प्रसन्न हूं यह कार्यक्रम देखने का अवसर मुझे मिला इसके लिए मैं आनंदीबेन पटेल को धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने 29 जुलाई तय कर दी यहां एक पहले से परंपरा थी कि जो नया राज्यपाल आता था उसके पहले पुराना वाला छोड़कर चला जाता था पूर्व में जो राष्ट्रपति मानव नियुक्त होते हैं वह पूर्व में हुए राष्ट्रपति के कार्यालय जाते हैं और दोनों एक ही कार में बैठकर प्रवेश करते हैं संसद भवन में और एक मंच पर बैठते हैं पूर्व में शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति जिस कुर्सी पर बैठते हैं उसमें पहले वाले राष्ट्रपति बैठ जाते हैं शपथ होने के बाद नवनियुक्त राष्ट्रपति को पूरी जानकारी पिछले राष्ट्रपति देते हैं और पिछले राष्ट्रपति को नवनियुक्त राष्ट्रपति उनके घर तक पहुंचाते हैं और यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं शुरू की जाए इसका मैं कल शुरुआत करूंगा नवनियुक्त राजपाल का मैं स्वागत करूंगा।पिछली बार मोदी जी का मार्गदर्शन मिला था, मोदी जी की प्रेरणा से इंवेर्स्टर्स सम्मिट हुई, और 5 महीने के अंदर 62000 करोड़ का निवेश हुआ और pm का मार्गदर्शन मिला। 

 


 

आज एक साल बाद दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। अमित शाह जी का मार्गदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2017 के पूर्व यूपी की विकास यात्रा के लिए विज़न डॉक्यूमेंट जारी किया गया था।और उन वक़्त जो वादे किए गए थे उसी को मंत्र मान कर हमें हर एक छेत्र में सफलता भी मिल रही है। अब तक लगभग 1.5 लाख करोड़ का निवेश आ गया है।हमारे पास जब सत्ता में आये तो प्रशासन का कोई अनुभव नही था, पर हमारे लिए जब भी कोई चनौती आयी मैंने हमेशा अमित शाह जी को फ़ोन किया और उन्होंने रास्ता दिखया।उन्ही के मार्गदर्शन में पूरे देश मे यूपी सबसे बड़े एक्सपोर्ट का राज्य बन है। 28 फीसदी एक्सपोर्ट बढ़ा है। जब भी कोई बाधा आयी तो अमित शाह जी ने कहा कि घबड़ाने की जरूरत नही है। आज 65000 करोड़ का निवेश हो रहा। अमित शाह जी को उन सब चीजों की जानकारी है कि कहा पर किस छेत्र में क्या समभावना है। यूपी के विकास में क्या समभावनाये हो सकती है वो सब हमेशा अमित शह जी ने बताया है हमे।

 



 

देश मे 2019 के चुनाव में अमित शाह से कहा था 300 प्लस bjp आएगी और 350 प्ल्ज़ nda आएगी, और वही हुआ। ये सब उनके जमीन पर काम करने के नाते सम्भव हुआ है। अमित शाह जी का गृह मंत्री बनने के बाद पहला दौरा है जब प्रदेश को वो 65000 करोड़ दे रहे हैं।।उत्तर प्रदेश में दुर्भाग्य से यह स्थिति कि यहां कोई भी उद्योगपति लाभ की दृष्टि से नहीं आता था यहां की कानून व्यवस्था को अब पहले से बेहतर किया गया है और ऑर्गेनाइज क्राइम को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है जिसकी वजह से इसका यह परिणाम है जो पूर्व में इन्वेस्टमेंट आया है अब और भी आगे इन्वेस्टमेंट इसी वजह से आ रहा है जिस में कानून व्यवस्था अच्छी हुई है इसी वजह से अब उत्तर प्रदेश में उनके सभी मंत्रियों का व मुख्यमंत्री समेत कभी-कभी उनका मार्गदर्शन में भी कर चुका हूं इस वजह से सभी को धन्यवाद देता हूं उत्तर प्रदेश अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर चल रहा है, जिसको देखने के लिए मैं खुद मौजूद हूं, यह मेरा सौभाग्य है।मैं गुजरात से आता हूँ और देश मे सबसे सफल इन्वेस्टर समिट की शुरुआत गुजरात ने की।लेकिन यूपी को जानता हूँ,इतनी जल्दी इस सफल आयोजन को जमीन पर उतारने में योगी जी सफल हुए।आज लगभग 250 परियोजनाओं का शिलान्यास होने की शुरुआत यहां से होने जा रही हैं ,राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी समग्र टीम को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

 



 

अमित शाह ने कहा कि  उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के हाल में बदलने के लिए जमीन से आसमान तक का परिवर्तन किया गया है इसके लिए योगी सरकार बधाई के पात्र है।जब ₹468000 करोंड के निवेश के एमओयू हुए लगभग 1000 से ज्यादा तब भी मुझे बहुत खुशी हुई थी। आज उत्तर प्रदेश के अंदर एक नई शुरुआत हुई है देश के सबसे बड़े प्रदेश के अंदर आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी रोजगारी बनेगी उत्तर प्रदेश के विकास में करने के लिए एक शुरुआत कर रहे थे इसके 25% एमओयू धरातल पर उतर पाएंगे 5 महीने के अंदर ही प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 81 इकाइयों का शिलान्यास और आज ढाई सौ इकाइयों का शिलान्यास आज होने जा रहा है इतने कम समय में 25% से कम समय में जमीन पर उतारने में मुख्यमंत्री की टीम को हृदय से बधाई देता हूं और मेरी शुभकामनाएं भी हैं मित्रों देश के अंदर 2014 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नई सरकार बनी तब देश के प्रधानमंत्री जी ने ढेर सारी क्षेत्रों पर कंसंट्रेट करना शुरू कर दिया एक छोटी सी मीटिंग के अंदर उन्होंने एक शब्द कहा था वह मुझे आज भी याद है नियर फास्ट के अंदर जितनी भी सरकारें सरकार चलाने के लिए सरकार चलाई है देश को बदलने के लिए सरकार में आए हैं हर क्षेत्र के अंदर बदलने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया सुरक्षा विकास संस्कृति का संवर्धन आगे बढ़ने का सर्व समावेशी और सर्व पर्ची विकास का मॉडल नरेंद्र मोदी जी ने दुनिया के सामने रखा मैं बहुत छोटा था तब से उनके नेतृत्व में काम करता हूं मोदी जी खुली आंख के सामने सपना देखने में विश्वास रखते हैं सोते हुए नहीं अभी ऐसे सपने धरातल पर उतर पाते हैं उन्होंने तभी ऐसे ऐतिहासिक कार्यों की शुरुआत करी अभी अभी प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि 5 ट्रिलियन डॉलर की एकनामी बनाएंगे जिसकी नीव 2014 से 2019 में रखी जा चुकी है और यह उन्होंने उसी समय तय कर लिया था कि हमें क्या करना है और हम जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता चलता है कि एक मजबूत कंक्रीट की नीव हमारी नीचे मौजूद है पहले हम 11वें पायदान पर थे 11 से 10 का मसला ई हुआ यूपीए सरकार में जिन्होंने 10 साल से सरकार चलाई और 5 साल में छठे नंबर पर आ गए और प्रधानमंत्री विदेश देश का स्थान दुनिया में तीसरे नंबर में पहुंचने का लक्ष्य रखा है एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट माइनस पॉइंट टू अब प्लस 6. पहुंच गया सबसे मुश्किल काम एग्रीकल्चर क्षेत्र में बढ़ावा देना था जिसे हमने ने सफलता पाई देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की तादाद बढ़ी है तीन करोड़ 80 लाख लोग टैक्स देते थे आज 6 करोड़ 70 लाख लोग टैक्स देते है। तमाम तरीके की नई योजनाएं में लागू की दुनिया में जाना जाने वाला सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स जीएसटी पूरे देश में सुचारू रूप से लागू हो गया इकोनामी को जाने वाले विशेषज्ञ यह कहते थे कि बीएसपी देश में सफल नहीं हो पाएगा और कदम पीछे खींचना पड़ेगा लेकिन आज पूरी सफलता से जीएसटी पूरे देश में लागू हो गया कई मामलों में सुधार की आवश्यकता थी ईज आफ डूइंग बिजनेस को प्रधानमंत्री ने उसको सुधारने के लिए काफी जोर दिया तभी पूरे राज्य इस पर तैयारी करने लगे और अपने मानक सुधारने लगे 5 साल के अंदर विश्व बैंक की तालिका में 142 नंबर पर थे और आज हम 77 नंबर पर पहुंच गए इसके लिए प्रधानमंत्री जी की सराहना करनी चाहिए जिसमें उनका पूरा योगदान है पूरे देश में उनके साथ काम कर रही टीम भी है सभी राज्यों में इस पर कार्य कर रही।

 


 

सबसे बडे प्रदेश से जुड़ने का सौभाग्य मुझे मिला पर यहां की कानून व्यवस्था समेत तमाम ऐसे मुद्दे देखकर मैं सोचता था कि जहां सबसे ज्यादा पानी जहां सबसे ज्यादा उत्पादन जहां सबसे ज्यादा संघर्षशील लोग वैसे क्षेत्र में काम करने वाले पूरे प्रदेश काफी बिखरा हुआ था यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुना मुख्यमंत्री को जब भी चयन किया जा रहा था तो योगी जी के लिए कहा गया कि उन्होंने कभी किसी मंत्री पद पर भी नहीं रहे ना मुंशी पार्टी के पद पर है  कई फोन आए कि उन्होंने कभी भी नेतृत्व नहीं किया था किसी को भी लगता था कि मुख्यमंत्री के पद पर वह पूरा कार्य कर पाएंगे लेकिन हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष था हमने तय किया कि जिस में कार्य करने का दृढ़ विश्वास है लगाई है वह सारी बाधाएं दूर कर देगा हमने तय किया था कि हम उत्तर प्रदेश में 40 मेडिकल कॉलेज खोलेंगे आज मैं दावा कर सकता हूं 17 मेडिकल कॉलेज की नींव हमने रख दीया है तब कई लोग हंसते थे कि क्या ऐसा संभव है लेकिन आज हो गया ऊर्जा के क्षेत्र में भी हमने तमाम नई तकनीक का सहारा लिया जिससे प्रदेश में बिजली के लिए अब किसी को भी यह नहीं सोचना पड़ता कि हमें कैसे मिलेगी। वही पहले यूपी की कानून व्यवस्था निवेश की सबसे बड़ी बाधा थी लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त की है।

 


 

इस मौके पर मौजूद अमित शाह ने यूपी सरकार और योगी की तारीफ की 13वें वित्त आयोग ने यूपी को तीन लाख करोड रुपया दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 14वें वित्त आयोग ने योगी सरकार को 880612 करोड़ उत्तर प्रदेश को दिया यूपी की जो भी योजनाएं हैं उसे पूरा होना निश्चित है क्योंकि भारत सरकार भी पूरी तरह से योगी सरकार के साथ कटिबद्ध है कि उत्तर प्रदेश में विकास होकर रहेगा। यहां के तमाम शिक्षा, चिकित्सा, इन्वेस्टमेंट, इकोनामी जैसे तमाम क्षेत्रों में बदलाव हर हालत में होकर रहेगा और जो भी व्यापारी उसमें अपना उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं की वो निश्चिंत रहें।देश का प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है मुझे भी मालूम है 16 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री बनने का रास्ता लखनऊ होकर जाता है भली भांति जानता हूं कि 5:00 के लिए $1 का जो लक्ष्य है वह भी लखनऊ होकर जाता है 1 साल में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मैं जानता हूं कि बहुत बड़ा लक्ष्य है उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।।

 


Popular posts