सावन के दूसरे सोमवार को माँ पूर्वी देवी में हुए बाबा बर्फानी के स्वरुप के दर्शन...

रिपोर्ट---दीपक ठाकुर 

 



 

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है इसी महीने में कांवरिया कांवर उठा के शिव के दर्शन को जाते हैं खास तौर पर इस महीने में अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जाता है केदारनाथ में बाबा के बर्फानी के दर्शन करना सब के बस के परे है इसी उद्देश्य से आज ठाकुगंज स्थित माँ पूर्वी देवी महाकालेश्वर मंदिर में बाबा बर्फानी के स्वरूप के दर्शन कराए गए।

 


 

माँ पूर्वी देवी मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार का जो नज़ारा था वो काफी मनमोहक था एक तरफ माँ पूर्वी देवी की प्रतिमा पर हुआ शृंगार सभी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था तो वही दूसरी ओर भगवान शिव के मंदिर को बर्फ से सजाया गया था पूरे मंदिर परिसर में बर्फ से हुई सजावट अपने आप मे एक मिसाल थी जो बताने के लिए काफी थी कि अगर श्रद्धा है तो शिव है।

 


 

ठाकुरगंज स्थित माँ पूर्वी देवी मंदिर में वैसे तो हर शुक्रवार मां की आराधना में भजन कीर्तन का आयोजन होता है लेकिन सावन के सोमवार में यहाँ भगवान शिव की आराधना की जाती है जिसमे मंदिर समिति के सदस्य और भक्त जन बढ चढ़ कर हिस्सा लेते नज़र आते हैं।मंदिर में लगभग 3 घण्टे शिव के भजन गाये जाते हैं उसके बाद भारी मात्रा में प्रसाद वितरित किया जाता है।वाकई शिव ही सुंदर है ये पूर्वी देवी मंदिर की सजावट को देख कर यकीनन कहा जा सकता है।