रिपोर्ट---रज़िया बानो खान
राजधानी में 27 जुलाई का दिन लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के लिए काफी खास रहा क्योंकि इसी दिन यानी शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व समाजवादी चिंतक और विचारक रघु ठाकुर अपने अल्प प्रवास पर पार्टी कार्यालय में मौजूद थे और जहां से उन्होंने एक पत्रकारवार्ता भी की जिसमे देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय और सरकार से मांगे भी रखी।रघु ठाकुर ने सबसे पहले जिस पर निशाना साधा वो था सरकार द्वारा विभागों के निजीकरण किये जाने की योजना पर जिसको लेकर वो काफी चिंतित और क्रोधित भी दिखाई दिए।
खास तौर पर रेलवे के निजीकरण को लेकर वो काफी आक्रोशित नज़र आये उनका कहना था कि रेल मंत्री पीयूष गोयल एक तरफ तो निजीकरण की बात को सिरे से खारिज करते हैं। लेकिन वही दूसरी तरह इसको निजी हाथों में सौपने का रास्ता भी मजबूत करते आ रहे हैं उनका आरोप था कि सरकार ने रेल की साफ सफाई,खान पान और परिवहन को तो निजी हाथों में दे ही दिया है और अब पूरी रेलवे को निजी हाथों में देने का प्लान बना रही है जिसका विरोध होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मान्यता प्राप्त मज़दूर संगठनों को आगे आ कर अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए लेकिन ना जाने क्यों वो भी हाथ पे हाथ रख कर बैठी हुई दिखाई देती है इतना ही नही उनका ये भी आरोप था कि भारत सरकार और रेल मंत्री सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमो को निजी हाथों में बेचने का षडयंत्र रच रही है।उन्होंने कहा कि सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण में 80 हज़ार करोड़ विनिवेश करने की तैयारी में है उनका कहना था कि आज रेल में अपराध बहुत होते हैं जिससे रेलवे असुरक्षित महसूस होती है यही कारण है कि अब चर्चा उठने लगी है कि रेलमंत्री सेल मंत्री बनकर रह गए हैं।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने एन०आई०ए कानून में हुए संशोधन की भी आलोचना की उनका कहना था कि इस संशोधन से व्यक्ति का अपना विचार भी अपराध की श्रेणी में माना जायेगा जो वर्तमान सरकार के लिए भी आगे चलकर बड़ा कष्टदाई साबित होगा।उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन बांडों को लेकर धन अर्जित किया है उनके नाम भी सार्वजनिक किए जाने चाहिए क्योंकि बांड करोड़ों रुपये के हैं।इस मौके पर उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को भाजाप के खिलाफ एक साथ आने का भी आवाह्न किया।
पत्रकारवार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह,राम शंकर पुरोहित व मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद श्रीवास्तव व पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी,महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती अर्चना,किरण तथा ग़ोरी शंकर यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।