कर्नाटक कौन होगा सत्ता में काबिज़ आज हो सकता है फैसला...

रिपोर्ट---रज़िया बानो खान



कर्नाटक में सत्ताधारी बनाम भाजपा की कांटे की टक्कर चल रही है।एक तरफ मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ये कह रहे हैं कि उनकी सरकार बहुमत में हैं वही दूसरी तरफ उनके 15 बागी विधायकों के चलते भाजपा कह रही है कि बहुमत उसके पास है।कर्नाटक का पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया लेकिन हल वहां भी नही निकला और अब शक्तिपरीक्षण ही बताएगा कि बहुमत किसके पास। 

 


 

आज यानी गुरुवार को जब कुमार स्वामी विश्वासप्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे तो वही दूसरी तरफ भाजपा नेता येदुरप्पा ने दावा किया है के कुमार स्वामी के पास 100 से कम विधायक हैं जबकि उनके पास 105 विधायक हैं और ये साबित करते हैं कि कर्नाटक में सरकार भाजपा की ही बनेगी और कुमार स्वामी विश्वासप्रस्ताव को पास नही कर पाएंगे।


 

कुमार स्वामी अगर हारते हैं तो उनके लिए सुप्रीम कोर्ट का वो आदेश भी गहरी चोट करेगा जिसमे कहा गया था कि बागी विधयकों पर पार्टी का विहिप नही जारी होगा उस पर फैसला स्पीकर ही करेगा यानी अब ये तय है कि बागी विधायक ही निर्णायक साबित होंगे जो फिलहाल भाजपा के साथ खड़े नजर आ रहे ह।जिससे लगता है कि कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस सत्ता की रेस से बाहर होकर रहेगी।