भूजल सप्ताह के अंतर्गत आज भूजल संवर्धन हेतु कराये जा रहे कार्यों पर हुई परिचर्चा...

रिपोर्ट---रज़िया बानो खान


जैसा कि आप सभी को पता होगा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसी के अंतर्गत गुरुवार को खंडीय कार्यालय,लघु सिंचाई विभाग,30 चन्द्रलोक कालोनी अलीगंज लखनऊ में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता इ0 सुभाष चन्द्र अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खण्ड लखनऊ द्वारा की गई।



परिचर्चा में जनपद हरदोई में प्रत्येक विकास खण्ड एवम जनपद मुख्यालय पर भूजल संवर्धन हेतु कराये जा रहे कार्यों पर तकनीकी रूप से चर्चा हुई साथ ही सामुदायिक रुप से तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया।ग्राम खड़गपुर जागीर में बारात घर मे वर्षा जल संचयन हेतु बनाई गई संरचना की भी चर्चा की गई।

 


 

आज हुई परिचर्चा में पवन कुमार सिंह सहायक अभियंता हरदोई, उदय शंकर प्रजापति अवर अभियंता लखनऊ, उदय मान मल्ल अवर अभियंता हरदोई, रमेश चन्द्र अवर अभियंता,हरदोई खुशी राम अवर अभियंता हरदोई, दूल्हे हसन अवर अभियंता हरदोई, राम दयाल अवर अभियंता हरदोई, राम अवध अवर अभियंता हरदोई, नवीन कुमार अवर अभियंता हरदोई तथा मनोज कुमार अवर अभियंता हरदोई भी मौजूद रहे।

Popular posts