रिपोर्ट---रज़िया बानो खान
बीजेपी के पूरे देश में चलाये जा रहे दो दिवसीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत बूथ चलो अभियान को लखनऊ के बूथ न0 293 बालू अड्डे से बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुरुआत की।सदस्य्ता अभियान के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री बृजेश पाठक के साथ अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रत देव सिंह ने कार्क्रम में पहुंकर सभी लोगो का अभिवादन करते हुये लोगो से मोबाइल में 8980808080 टोल फ्री न0 पर मिस कॉल करा कर सभी को बीजेपी की सदस्य्ता दिलायी।साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों से हस्ताक्षर भी कराये।इस अवसर पर स्वतंत्र देव ने कहा देश भर में चलाये जा रहे दो दिन के इस सदस्य्ता अभियान में पार्टी के बड़े कार्यकर्ता से लेकर बूथ लेबल तक का कार्यकर्त्ता जुटा है।इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई के राजनीतिक जीवन पर की चर्चा करते हुए कहा की अटल जी कहते थे,पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता भी कभी न कभी अपने उत्कृष्ठ कामो से पार्टी को गौरवान्वित करता है।
उन्होंने कहा जिसका जीता जगता उदाहरण हमारे देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी है जिन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया।प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होने देश के विकास के लिए काम किये और भ्रष्टाचार मिटने के लिए कहा कि न खाऊंगा न खाने दूंगा।उन्होंने देश मे उत्तर प्रदेश के जैसे कार्यकर्ता कही नही मिलते है आज उन्ही कार्यकर्ताओ की मेहनत से एक बार फिर देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है।वही उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों ने अपने अपने कार्यकाल में प्रदेश और प्रदेश की जनता को लूटने का ही काम किया है।