अखिलेश से नाराजगी ने भाजपा का मोह जगाया...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान

 


 

नीरज शेखर के सपा से भाजपा में शामिल होने को लेकर राज्य से केंद्र तक सरगर्मी देखी जा रही है। शायद इसी बात को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास अकबर रोड पर मुलाकात भी की है इस  दौरान अमित शाह के आवास पर कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव भी मौजूद रहे।


 

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव और यूपी कैबिनेट विस्तार पर भी हुई।इसके अलावा बताया जा रहा है कि इनके बीच नीरज शेखर को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने सोमवार को सपा सांसद के रूप में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।


बीते कुछ समय से अखिलेश यादव और नीरज शेखर के बीच तनाव चल रहा था। दरअसल, लोकसभा चुनाव में वह अपने परिवार की परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से वो नाराज चल रहे थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीरज शेखर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं।


 

 ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि 2020 में भारतीय जनता पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है।

हालांकि उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है, बताया जा रहा है कि राज्यसभा अध्यक्ष ने नीरज शेखर के इस्तीफा को स्वीकार भी कर लिया है।


 

लेकिन ये सारा घटनाक्रम ये दर्शा रहा है कि उपचुनाव के लिए बीजेपी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पूरी तरह से एक्शन मोड में है। 11 सीटों पर जहां एक-एक मंत्री को लगाया गया है, वहीं हारी हुई सीट जलालपुर जीतने के लिए दो मंत्रियों की तैनाती की गई है। विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण खाली हुईं जिन 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें दस सीटें बीजेपी के कब्जे में रहीं हैं।