आज के बजट का पहला तोहफा पेट्रोल,डीज़ल के दाम में हुई बढोत्तरी...
खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.....

 


 

सरकार ने अपनी दूसरी पारी का जो पहला बजट पेश किया है उससे आम जनता खुश हो पाती इससे पहले ही महंगाई की मार ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया आपको बता दें कि सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक रुपया सेस लगाया है जिसका असर ये हुआ कि बजट आने के कुछ घंटे बाद ही पेट्रोल के दाम 2 रुपये 50 पैसे बढ़ गए और डीजल भी लगभग पौने दो रुपये बढा दिया गया है।

 


 

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ज़ाहिर है महंगाई फिर अपने पैर पसारने में ववत नही लेगी और जनता को इसकी बुरी मार भी पड़ेगी यहाँ एक बात समझ नही आती की जब पेट्रोल डीज़ल के दाम में कमी करने की गुहार सरकार से लगाई जाती है तो सरकार कहती है उसके हद से बाहर की बात है पर बढाने में सरकारें ज़रा भी नही सोचती ऐसा क्यों है खैर अब आज की हक़ीक़त तो यही की पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए है और अब आप जब पेट्रोल पंप पर जाएं तो बहस करने के बजाए बढा हुआ पैसा अदा कर के ही आये क्योंकि ये सरकार का फरमान है जो बढ़कर वसूलना भी लाज़मी है।

 


 

जनता से हुई इस विषय मे हमारी बात चीत में ये बात सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय रही कि इससे महंगाई बढ़ेगी और महंगाई बढ़ने से उनका बजट ज़रूर औंधे मुंह गिरेगा उन्होंने कहा कि सरकार के बजट से उम्मीद थी कि सरकार ऐसा कोई काम नही करेगी जिससे महंगाई बढ़े लेकिन सरकार का ये फैसला काफी विचलित करने वाला रहा जिसका खामियाज़ा हमको भुगतना ही पड़ेगा।