टाटा स्का्ई आपके टीवी को सुपर टीवी बनाने के लिए मेरठ पहुंचा
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.....

 


 

मेरठ। टाटा स्काई, भारतके प्रमुख कंटेंट वितरण प्लेटफॉर्म, ने मेरठ के लोगों के लिए 'आपका टीवी बनेगा सुपर टीवी' जागरुकता कैंपेन लॉन्च किया है। इस पहल को अनूठे मूविंग मेला ऑन व्हील्स की मदद से उप्र प्रदेश के हर कोने में कस्बोंइ एवं गांवों तक पहुंचाया जाएगा। इस कैंपेन का मकसद लोगों को टाटा स्काई में उनका एंटरटेनमेंट चुनने की आजादी और जीवन को बेहतर बनाने वाले अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। 

इस पहल के हिस्से के रूप में, मनोज गर्ग, वीपी- सेल्सस, टाटा स्काई ने विशेष रूप से डिजाइन की गई वैन की यात्रा को हरी झंडी दिखाई जोकि उत्तर प्रदेश के 33 जिलों की यात्रा करेंगी। इन राज्य में मौजूद इन 41 वैन में विशेषज्ञ भी होंगे जोकि टाटा स्काई के फायदें के बारे में बताएंगे, उनके सवालों का जवाब देंगे और संभावित ग्राहकों को उनकी जरूरतों से संबंधित सबसे उपयुक्तक प्लांन पर जानकारी देंगे । मेरठ के लोगों को उनके संबंधित लोकेशंस में अनूठे ढंग से डिजाइन की गई वैन के आसपास आयोजित होने वाली इंटरैक्टिव गतिविधियों में हिस्सा लेकर गुडीज जीतने का भी मौका मिलेगा।