राजपुताना शौर्य फाउंडेशन की समाज के लिए पहल १०० से ज्यादा युवाओ को दिया रोजगार,......

रिपोर्ट---रज़िया बानो खान



राजपुताना शौर्य फाउंडेशन समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ता है ये कहना है फाउंडेशन के संचालक अवधेश सिंह का।राजपुताना शौर्य फाउंडेशन ने शनिवार देर शाम स्मारिका शौर्य ज्योति का विमोचन लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सीएमएस प्रांगण में किया।स्मारिका का विमोचन प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह एवं महेंद्र सिंह के कर कमलों से हुआ।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,राज्य मंत्री विभ्राट चन्द्र कौसिक था महाराष्ट्र के पूर्व राज्य ग्रह मंत्री कृपा शंकर जी भी मौजूद रहे।विमोचन के बाद सभी सम्मानित जनों ने इस फाउंडेशन के कार्यों और इसके उद्देश्य की खूब सराहना भी की।फाउंडेशन के संचालक ने बताया कि ये फाउंडेशन गैर राजनैतिक है जो समाज के उन वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम करता है जो अभी तक इससे अछूते हैं।विमोचन के मौके पर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह,सुबेर सिंह जस्टिस आलोक सिंह,पवन सिंह चौहान खेल निदेशक आरपी सिंह तथा एमएलसी दीपक सिंह सहित तमाम महान विभूतियां भी मौजूद रही।