मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उठाये कड़े कदम...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान........

 


 

लगता है कि उत्तर प्रदेश की चरमराती कानून व्यवस्था की भनक यूपी के मुखिया को हो गई है शायद यही कारण होगा जो वो ताबड़तोड़ बैठक कर रहे हैं साथ ही इस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के निर्देश भी जारी कर रहे हैं इसी क्रम में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने जो प्रदेश के डीएम सहित कप्तानों के साथ एक अहम बैठक बुलाई और गोपनीयता भंग ना हो इसके लिए सभी के मोबाइल को कमरे के बाहर ही जमा करवा दिया गया क्योंकि अमूमन ये देखा गया है कि बैठकों में कई आलाधिकारी फोन पर लगे रहते हैं जिससे बैठक सार्थक नही हो पाती।

 


 

महिलाओ की सुरक्षा को एक बार फिर योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है जब वो सत्ता में आये थे तब एंटी रोमियो स्क्वायड शुरू किया था लेकिन समय के साथ वो स्क्वायड भी फाइलों की शोभा बनकर रह गया था लेकिन इस बार योगी जी ने सख्त निर्देश के साथ इसे पुनः सक्रिय किया है अब स्कूल कॉलेजों के पास व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे स्कवायड गश्त लगाते दिखाई देंगे।

 


 

योगी सरकार ने जिस तरह अपने शासन का आगाज़ किया था शायद उसी धमाके के साथ ही इसका समापन भी करना चाहती है क्योंकि वो जानती ही के 2022 के चुनाव को वो तभी जीत पाएंगे जब प्रदेश की जनता खुद को महफूज़ समझेगी  और प्रदेश अपराध मुक्त होगा क्योंकि अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का वादा ही योगी सरकार को सत्ता में लाया था आज वही वादा दम तोड़ता दिखाई दे रहा है तो जाहिर है कि इस तरह की बैठक अब आएदिन देखने को मिलेंगी।