क्या पिता से विरासत में मिली है दबंगई,.......???
रिपोर्ट---गोपाल सिंह........

 


 

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गी के विधायक पुत्र आकाश ने बल्ले से जो सरकारी कर्मचारियों की धुनाई की वो गुण उनको विरासत में मिला है। ऐसी खबरे आ रही है कि जब कैलाश विजयवर्गीय राजनीति में उफान पर थे तो 1994 में उन्होंने एक sp के ऊपर अपनी चप्पल उठा ली थी। अब बताइये जब पिता sp पर चप्पल उठा सकता है तो क्या विधायक पुत्र बल्ले से सरकारी कर्मचारियों को नही पीट सकता....? आखिर विधायक है भाई....!!!!! और पिता के पद चिन्हों पे भी तो चलना है तो उसमें आपत्ति कैसी,......?

 


 

जबकि सिर्फ पिता ही नही बल्कि पूरी भाजपा भी आकाश को सेल्यूट कर रही है कि वाह मेरे हीरो गज़ब किया तुमने,...... और तो और आज भाजपा एमपी में धरने पर भी बैठने का प्लान कर रही है क्यों नही विधायक जी जेल में जो हैं।भाई पार्टी माने तो माने इसे शौर्यता पूर्ण कार्य,....!!! पर अदालत ने तो इसे जुर्म ही माना है जिसकी सज़ा उनको दी गई है। अब ऐसे में भाजपा का उनको सेल्यूट करना क्या कोड आफ कंडक्ट की श्रेणी में नही आना चाहिए।

 


एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र दिखायी देती है और जब कोई अपना इसमे लिप्त होता है। तो उसी के साथ खड़ी नज़र आती है.......वही दूसरी पार्टीयों पर परिवार वाद का राग अलापती है और जब अपने परिवार की बारी आती है तो उसे सब अच्छा अच्छा लगने लगता है। वाह रे राजनीति,....!!!! सही कहा है किसी ने के यहां बात बदलते समय नही लगता बस जिसमे अपना हित हो वही काम कीजिये बाकी तो सब ठीक हो ही जाएगा। भाजपा विधायकों की गुंडई की कई तस्वीरें आई लेकिन उस पर कोई एक्शन नही लिया गया क्या ये समझने के लिए काफी नही की हमाम में सभी.......?