रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.......
काश्मीर के जो हालात है वो ज़ाहिर है कि पाकिस्तान की नापाक कोशिश का अंजाम है जिसे भारत देश भुगत रहा है हमारी सरकारें इसे लेकर काफी चिंतित दिखाई देती हैं वर्तमान सरकार हो या पूर्व की सरकार सभी इसके खिलाफ बड़ी बड़ी बातें तो करती हैं पर ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही बयां करती है।लेकिन एक बात ये भी सही है कि भाजपा सरकार ने कश्मीर में कई ऐसे काम किये जिसे पिछली सरकारें करने से कतराती हुई नजर आती थी पर हालात में सुधार नही हुआ ये एक चिंता की बात है।
अभी की घटना ले लीजिए अनंतनाग में हमारे 5 जवान शहीद हो गए अब हम उसपे डिबेट करेंगे नेता बयान देंगे शोक सभाएं होंगी बस काम खत्म क्या ऎसे होगा आतंक का सफाया ये एक बड़ा सवाल है इसके लिए हर वक़्त कुछ ना कुछ सोचने और करने की ज़रूरत है कश्मीर में जो समस्या है उसको ही जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है अगर पाकिस्तान रोड़ा बनता है तो उसको भी तगड़ा जवाब देने की आवश्यकता है इन तमाम बातों को ध्यान में रख कर योजना बनाई जाएगी तभी सार्थक परिणाम भी नज़र आएंगे नही तो ऐसी हो तस्वीर और खबरें आएंगी के दो आतंकी मारे गए और 5 जवान शहीद हुए या देखिए कश्मीर में कैसे एक सिपाही की पिटाई हो रही है अरे आप हथियार दे सकते हैं तो उसे चलाने से क्यों रोकते हैं जब खुद आप पर ही संकट हो।
बड़ा सुना जा रहा था कि कश्मीर से 370 हटेगी 35A को लेकर कोई बात होगी लेकिन हो क्या रहा है सिर्फ और सिर्फ बयानबाज़ी इससे देश क्या देख रहा है हमारे सैनिकों की शहादत लेकिन सवाल यही है कि ये सब आखिर कब तक।।