अलीगढ़-मासूम के साथ दरिंदगी मामले में साध्वी प्राची कड़ा रुख कहा अपराधियों को तुरंत फांसी दो...

खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 



 

अलीगढ़ के टप्पल में जो हुआ उसने सबको झकझोर के रख दिया,...मासूम के साथ दरिंदगी करने वालो पर पूरा देश आक्रोशित है। जहां एक ओर बार एसोसिएशन ने अपराधियों का केस न लड़ने का एलान किया है,....तो वही साध्वी प्राची ने तो 24 घण्टे के अंदर ही उन्हें फांसी पर लटकाने की बात कह डाली है।

 


 

आज साध्वी प्राची पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थी लेकिन उन्हें जेवर टोल प्लाजा से आगे ही नही जाने दिया गया,....जिसको लेकर वो काफी निराश थी। उन्होंने कहा कि वो परिवार को ढांढस बंधाने जा रही थी और उनसे ये भी कहती के इसके लिए मुवावजा ना मांगा जाये बल्कि ऐसे दंरिदे के लिए तुरन्त फांसी मांगी जाये।

 


 

साध्वी प्राची ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि उनका बस चले तो वो ऐसे अपराधियों पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दें। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए केवल मोमबत्ती जलाकर इसका विरोध करना और फिर कुछ दिन बाद भूल जाना ये ही काफी नही,..... ऐसे अपराध का बस एक ही इलाज है और वो है फांसी,......? ज़ाहिर तौर पर साध्वी प्राची ने जो कहा वो आज हर इंसान की मांग है एक अबोध मासूम से साथ ऐसी दरिंदगी जिसे सोचने से रूह कांप जाती है। भला ऐसा कोई कर कैसे सकता है और जो करता है वो किसी एंगल से इंसान तो नही हो सकता इसलिए उसके साथ उसी के अंदाज़ में सज़ा का भी प्रावधान होना चाहिए।