आखिर क्या राज़ है बिग बी की गुलाबों सिताबो का........?????

खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.......

 


 

सदी के महानायक बिग बी यानी मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन जी आज नवाबों के शहर लखनऊ में आ गये है,और आज सोमवार 19 जून को अमीनाबाद में फ़िल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग करेंगे।आपको बता दे की गुलाबो सिताबो की पठकथा बिग बी के पैतृक गांव बाबू पट्टी से लगभग 2 किमी पश्चिम नरहरपुर गांव के कठपुतली के मशहूर कलाकार अलख प्रकाश श्रीवास्तव के परिवार से जुड़ी है। जिनके बड़े भाई ने कठपुतली कला और गुलाबो सिताबो की कहानी की पटकथा तैयार कर इसे पूरे देश मे ही नहीं बल्कि विश्व स्तर तक प्रचलित किया।

 


 

अलख प्रकाश श्रीवास्तव इस समय लखनऊ के राजाजीपुरम में रहते है,......उनके बेटे अनिल श्रीवास्तव लखनऊ में हिंदी दैनिक अख़बार में वरिष्ठ पत्रकार है।वही बिग बी के पैतृक गांव के अधिकांश श्रीवास्तव परिवार अब इस कठपुतली कला को पूरे देश मे दिखाते है।इस कठपुतली कला जिसको गुलाबो सिताबो की कहानी कहते है वह विदेशों में भी पपेट शो के नाम से जानी जाती है,और वहाँ के लोग भी इसे बहुत सराहते है।

 


 

नरहरपुर और बिग बी के पैतृक गांव बाबू पट्टी से बेहद करीबी रिश्ता है।गुलाबो सिताबो की कहानी पर आधारित कठपुतली कला शायद बिग बी ने इलाहाबाद में बचपन मे देखी होगी।उन गुलाबो-सिताबो के काल्पनिक किरदारो की अमिट छाप को शायद वह सिनेमा के परदे पर लाकर ऐसे कई लोक कलाओं को प्रदर्शित करने वाले कलाकारों को बढ़ावा देना चाह रहे है जो पीढ़ियों से ऐसी कलाओ को जीवित रखे हुये है।साथ ही ये फिल्म अन्य ऐसे कलाकारों के लिए प्रेरणा साबित होगी जो इन्हे अभी तक जीवित किये हुये है।