मीडिया के एग्ज़िट पोल से भाजपा में जोश विपक्ष बेहोश ...
खास रिपोर्ट--- रज़िया बानो खान 

 


 

उन्नीसवीं लोक सभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद देश के सामने जो एग्ज़िट पोल आया उसने विपक्ष के दावों की हवा निकाल कर रख दी वही दूसरी तरफ मोदी के विश्वास को बल देने का काम किया है।तमाम न्यूज़ चैनलों ने अपने सर्वे में एक मत से ये दिखाया है कि इस बार भी मोदी सरकार ही बनने जा रही है और तो और जहां जहां कांग्रेस ने अपनी पकड़ बनाई थी उस जगह भी कमल खिलने को आतुर है।

 

एग्ज़िट पोल बता रहा है कि एनडीए को 300 से भी अधिक सीटें मिलने का अनुमान है वही यूपीए को 100 सीट ला पाना ही मुश्किल भरा साबित हो रहा है लेकिन उत्तरप्रदेश में महागठबंधन भाजपा पर हावी होता दिखाई दे रहा है और दूसरी बात ये के भले ही यूपी में भाजपा को नुकसान हो रहा हो बावजूद इसके वो सत्ता पर आसीन होने जा रही है।

 

एग्ज़िट पोल के इसी अनुमान ने विपक्ष में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि वो कुछ बोलने से भी कतराते दिखाई दे रहा है मोदी को सत्ता से बाहर रखने का उसका सपना अब वाकई सपना जैसा ही प्रतीत हो रहा है।विपक्ष कहता है कि वो एग्ज़िट पोल पर भरोसा नही करता क्योंकि उसका सर्वे उसको जीतता हुआ दिखा रहा है हां ये सही है कि एग्ज़िट पोल बिल्कुल सही नही होता हैं लेकिन इतना भी गलत नही होता जो सही संकेत ना दे पाए।तो फिलहाल 2019 लोकसभा की तस्वीर भी 2014 जैसी ही नज़र आ रही है विपक्ष की मोदी से जो चुनावी जंग थी उसमें मोदी की सेना जीतती हुई नजर आ रही है और विपक्ष सिवाए हाथ मलने के कुछ करने भी हिम्मत नही जुटा पा रहा है।