*लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के पाँचवे चरण के मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तरप्रदेश द्वारा साझा की गई जानकारी*
*लखनऊ:-*


*लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के पाँचवे चरण के मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तरप्रदेश द्वारा साझा की गई जानकारी*

 

पाँचवे चरण में दिनांक 6 मई, 2019 को (कल) होने वाले चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गयी सभी तैयारियां पूरी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्रप्रदेश

 


*लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के पाँचवे चरण के मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तरप्रदेश द्वारा साझा की गई जानकारी*

 

पाँचवे चरण में दिनांक 6 मई, 2019 को (कल) होने वाले चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गयी सभी तैयारियां पूरी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तरप्रदेश

 

पांचवें चरण में 16 जिलों के 14 लोक सभा क्षेत्रों में कुल 2,50,68,296 (दो करोड़ पचास लाख अड़सठ हजार दो सौ छियान्नबे) मतदाता करेंगे मतदान-

 

लोकसभा-2019 के पाँचवे चरण में कुल 1,34,32,569 (एक करोड़ चैतीस लाख बत्तीस हजार पांच सौ उनहत्तर) पुरूष मतदाता करेंगे मतदान-

 

लोकसभा-2019 के पाँचवे चरण में कुल 1,16,34,426 (एक करोड़ सोलह लाख चैतीस हजार चार सौ छब्बीस) महिला मतदाता करेंगी मतदान-

 

लोकसभा-2019 के पाँचवे चरण में कुल 1,301 थर्ड जेन्डर के मतदाता करेंगे मतदान-

 

पाँचवे चरण में भी सुबह 07ः00 बजे से लेकर शाम 06ः00 बजे तक होगा मतदान-

 

पाँचवे चरण में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 20,38,725 मतदाता करेंगे मतदान-

 

पाँचवे चरण में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 16,44,156 मतदाता करेंगे मतदान-

 

पाँचवे चरण में 16,126 मतदान केन्द्र व 28,100 मतदेय स्थलों में होगा मतदान-

 

पाँचवे चरण में कुल 182 प्रत्याशियों के लिए होगा मतदान- 

 

जिसमें धौरहरा (खीरी) में 8 प्रत्याशी, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 15, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में 08, फतेहपुर में 10, कौशाम्बी में 12, बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10, कैसरगंज में 12 तथा गोंडा में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं-

 

पाँचवे  चरण में कुल 26 महिला प्रत्याशी लड़ रहीं चुनाव-

 

पांचवें चरण में प्रमुख रूप से बी0जे0पी0 के 14 प्रत्याशी, कांग्रेस-14, बी0एस0पी0-05, एस0पी0-07, सी0पी0आई0-01 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं-

 

पाँचवे चरण में 3279 क्रिटिकल मतदेय स्थलों में भी होगा मतदान-

 

मतदेय स्थलों की संख्या जहां कैमरे लगाये गये हैं- (1) डिजिटल कैमरों की संख्या-1361 (2) वीडियो कैमरों की संख्या-1521 तथा (3) वेब कास्टिंग-2778

ऽमाइक्रो आबजर्वर की संख्या-2,143

 

मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट (ठन्) 35,281, कन्ट्रोल यूनिट ;ब्न्द्ध 32,817 तथा वी0वी0पैट ;टटच्।ज्द्ध 35,436

-

इस बार शत प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वी0वी0पैट का प्रयोग किया जाएगा-

 

पाँचवे चरण के मतदान में 2145 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 262 स्टैटिक मजिस्ट्रेट मतदान को कुशलता से सम्पन्न करवाने के लिए लगाए गए हैं-

 

पाँचवे चरण के मतदान में 14 सामान्य प्रेक्षक, 7 पुलिस प्रेक्षक, 14 व्यय प्रेक्षक व 80 सहायक व्यय प्रेक्षक लगाए गए हैं-

 

पाँचवे चरण के मतदान में कुल 1,24,008 कार्मिक लगाए गए हैं-

 

पाँचवे चरण के मतदान कार्य में लगे वाहनों में 5631 हल्के वाहन तथा 6648 भारी वाहन लगाए गए हैं-

 

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती भी की गयी है-

 

6 मई को मतदान वाले जिलों में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी-

 

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 के पाँचवे चरण में वोटिंग प्रतिशत 56.92 था-