अध्यक्ष पद से इस्तीफा न दे राहुल गांधी,यूपी कांग्रेस कमेटी की गुहार...
खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 


 

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की जो बात कही है उससे कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य आहत है।राहुल गांधी को ऐसा ना करने के लिए सभी लोग अपने अपने स्तर से मनाने की जुगत में भी लगे हैं कोई खून से पत्र लिखकर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहा है तो कोई स्वयं उनसे मिलकर ये आग्रह कर रहा है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष बने रहे।

 


 

इसी क्रम में यूपी कांग्रेस कमेटी का प्रतिनधि मंडल भी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में दिल्ली जाने की तैयारी में है इसी को लेकर 30 मई को यानी कल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक भी आयोजित हुई थी जिसमे कांग्रेस के लोक सभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर भी बात हुई साथ ही इस बात के लिए भी बकायदा एक प्रस्ताव पास हुआ जिसमे ये तय हुआ कि यहां का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जा कर राहुल गांधी को पद पर बने रहने का आग्रह करेगा क्योंकि उनका इस्तीफा पार्टी के मनोबल को और भी गिरा सकता है।

 


 

लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की जो दशा है वो वाकई चिंतन योग्य है ऐसे में अगर राहुल गांधी ही हार मान लेंगे तो जाहिर तौर पर कांग्रेस पार्टी को और भी नुकसान ही होगा अब देखना ये है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेशन के साथ मुलाकात के बाद राहुल गांधी क्या रुख अपनाते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी उनकी पार्टी की पोजिशन बद से बदतर हो गई है और अगर इस वक़्त राहुल गांधी अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की बात करेंगे तो इसका सीधा असर पार्टी और उसके कार्यकर्ताओ पर पड़ेगा।