*वो बोटी बोटी करने वाले लोग है और हम बेटी बेटी को सम्मान देने वाले है।* पीएम मोदी
 

रज़िया बानो.....

 

देवबन्द/नानौता


आज दोपहर ज़िले के क़स्बा नानौता में चुनावी जन सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा और नए भारत के नाम पर वोट मांगे, और कहा कि ये चुनाव देश की सुरक्षा के लिए है ।सहारनपुर और कैराना लोकसभा क्षेत्र से आये हज़ारों लोगों की भीड़ से संबोधित करते हुए मोदी ने मायावती,अखलेश यादव,चौधरी अजीत सिंह और राहुल गांधी पर जम कर हमले बोलते हुए इन की सरकारों को महामिलावत वाली सरकार बताया साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढसोकला पत्र कहते हुए कांग्रेस पर देशद्रोहीयों का साथ देने का आरोप लगाया, सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद का नाम लिए बगैर पीएम ने कहा कि ये वही जगह जहां बोटी बोटी करने वाले भी रहते है, जो शहज़ादे के बहुत चहेते है, लेकिन में कहना चाहता हूं कि वो बोटी बोटी करते है और हम बेटी बेटी को सम्मान देते है, मोदी ने किसानों और सहारनपुर के वुड वर्किंग से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश की साथ ही अपने भाषण में मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर के दंगों का ज़िक्र करते हुए कैराना पलायन मुद्दा भी लोगों को याद दिलाया।

Popular posts