कोतवाली से गयाब हुवे 10 लाख रूपए।मामला दर्ज।मॉल खाना इंचार्ज अशोक यादव हिरसत मे.......

रज़िया बानो....


कोतवाली से गयाब हुवे 10 लाख रूपए।मामला दर्ज।मॉल खाना इंचार्ज अशोक यादव हिरसत मे......



 


लखनऊ पिछले दिनों गोसाईगंज में दरोगा और पुलिसकर्मियों ने डकैती डालकर विभाग की खूब किरकिरी की थी। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि हजरतगंज पुलिस ने कोतवाली के मालखाने में रखे 10 लाख रुपये चोरी करके नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। पुलिस लगातार लुटेरी पुलिस साबित होती नजर आ रही है। ताज़ा मामला हज़रतगंज थाने का है जहाँ हज़रतगंज कोतवाली से 10 लाख रुपए गायब हो गए। देर रात एचपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत के अर्दली रूम में ये मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में मालखाना के मुंशी अशोक कुमार यादव को हिरासत में ले लिया गया। देर रात मालखाना मुंशी के खिलाफ गबन के आरोप में केस दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, पूरा मामला हज़रतगंज थाने का है। जहाँ थाने के मालखाने से 10 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। मालखाना इंचार्ज अशोक कुमार यादव के खिलाफ तुरंत मुकदमा लिखा गया और तत्काल माल खाने इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया।वहीं मामले की जांच कर रहे एसपी पूर्वी ने बताया प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज राधारमण सिंह  द्वारा मालखने की जांच में 4 गड्डी कम पाई गईं जो की 10 लाख रुपए थे। हेड मुहर्रिर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है ।  क्योंकि पूछे जाने पर मुहर्रिर कुछ साबित नहीं कर पाया। मालखाने का लीगल कस्टोडियल हेड मुहर्रिर होता है। इसलिए उसके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है। अभी इंटरोग्रेशन चल रही है और जांच की जा रही है मामले की जाँच गौतमपल्ली थाने को दे दी गई है।