अमौसी एयरपोर्ट सें मुंशी पुलिया तक चली मेट्रो




अमौसी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया के बीच तक मेट्रो शुक्रवार को पहली बार चली।कानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाए। उधर, लखनऊ में मेट्रो का उद्घाटन हरदीप सिंह पुरी, आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार ने किया। उद्घाटन के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों की टीम साथ रही। इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ अपने खान-पान व संस्कृति के लिये जाना जाता है। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी का आभार प्रकट करता हूं। सबसे अहम रोल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निभाया है। पूर्व सरकार ने मेट्रो को लेकर खूब प्रोपोगंडा किया। जैसे सारा काम राज्य सरकार ने किया हो। मेट्रो की पूरी टीम को इस काम के लिए बधाई देता हूँँ।कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से लखनऊ मेट्रो के लिए बधाई देते हुए कहा कि 23 किलोमीटर रुट पर मेट्रो चलने से लाखों लोगों को लाभ होगा। 40 फीसद महिला ड्राइवर मेट्रो में होंगी। उधर, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब लखनऊ के लोग दिल्ली जाते थे तो बड़ी आशा मेट्रो को देखते थे। आज इसकी सौगात लखनऊ को मिलने जा रही है। 




 

Popular posts