पाकिस्तान कश्मीर पर बात होगी लेकिन सिर्फ...

रिपोर्ट---गोपाल सिंह 

 


कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है वो हर जगह भारत के इस कदम की निंदा करता नजर आता है तो हर कहीं अन्य देशों से इस मसले पर गुहार लगाता नज़र आता है कि अनुच्छेद 370 पर भारत को समझाइए मगर अफसोस ये है कि हर जगह उसको मुह की खानी पड़ रही है सभी देश ये कह कर पाक को भगा देते हैं कि ये भारत का आंतरिक मामला है इसमें दोनो देश आपस मे ही बात करें तो बेहतर होगा।

 



 

लेकिन जो भी पाक के लिए ये बात कहता है उसको और पाक को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुले मंच से ये बता दिया है पाक से कश्मीर के मुद्दे पर बात तो होगी लेकिन कश्मीर के उसी हिस्से को लेकर जिस पर पाक ने कब्जा कर रखा है यानी 370 पर बात किसी से नही करेगा भारत।अब ज़ाहिर तौर पर रक्षा मंत्री के इस बयान से पाकिस्तान में फिर एक बार खलबली मचेगी लेकिन भारत के रुख पर उससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है ये भी तय है तो अब ये बात सामने भी नही आएगी के कश्मीर मसले पर भारत और पाक आपस में बात करें क्योंकि कश्मीर भारत का था है और रहेगा ये रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है।