रिपोर्ट---रज़िया बानो खान......
सिंधी समाज के बच्चों में उनकी संस्कृति का विकास कैसे किया जाए इसी उद्देश्य को लेकर उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा भारतीय सिंधू सभा लखनऊ के सहयोग से बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन समारोह कृष्णा नगर स्थित लक्ष्मी निवास गेस्ट हाउस में सम्पन हुआ।उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रशान्त भाटिया भी मौजूद रहे जो आरएसएस(अवध प्रान्त)के सह कार्यवाहक भी हैं।विशिष्ट अतिथि के तौर पर नानक चंद लखमानी जी जो के उत्तर प्रदेश सिंधी समाज के उपाध्यक्ष है वो भी मौजूद थे साथ ही समाज सेविका श्रीमती रिशु भाटिया भी बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही।
सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर की जानकारी देते हुए भारतीय सिंधू सभा लखनऊ के अध्यक्ष अनिल चंदानी ने बताया कि इस शिविर के द्वारा सिंधी समाज के बच्चों को सिंधी कला,लोकनृत्य,चित्रकला,खेल कूद से लेकर उनके व्यक्तित्व की भी कक्षाएं लगेंगी जो कि पूरी तरह निशुल्क होंगीं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शिविर में दन्त एवं नेत्र प्रक्षिक्षण भी होगा जो भी पूरी तरह निशुल्क होगा।साथ ही उनके मनोरंजन की भी कई गतिविधियां कराई जाएंगी।ये शिविर विभन्न विद्यालय में आयोजित किया जायेग।शिविर की जानकारी देते हुए भारतीय सिंधू सभा लखनऊ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कोमल चंदानी ने कहा इस शिविर के द्वारा बच्चो के चहुमुखी विकास पर ज़ोर तो दिया ही जाएगा साथ ही उन्हें सिंधी भाषा और संस्कृति से भलि भांति परिचित भी कराया जाएगा।बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने आये प्राशान्त भाटिया ने भी शिविर के उद्देश्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये एक सार्थक शुरुआत है जिससे बच्चो में उनकी अपनी कला और संस्कृति का विकास होगा जो भविष्य में आगे बढ़ने में काफी सहायक सिद्ध होगा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने कहा कि सिंधी समाज के उत्थान के लिए जो भी ऐसे काम करेगा तो उनकी अकादमी की तरफ से उसे हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।इस मौके पर अशोक मोतियानी सहित सिंधी समाज की कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रही।