खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान
सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगी ऐसा उन कांग्रेसी सांसदों का विश्वास है जो इस बार चुनाव जीत कर संसद भवन पहुंचे हैं।शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इससे पूर्व में भी सोनिया गांधी के ही कंधों पर ये ज़िम्मेदारी थी और इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।
सोनिया गांधी की अगर बात की जाए तो उनका राजनैतिक सफर राजीव गांधी की मौत के बाद शुरू हुआ था।उनको लेकर लोगों में आदर सम्मान का भाव था उनकी त्याग वाली छवि भी सबको याद है। जब उन्होंने अपनी जगह मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था,.....शायद यही वजह रही के इस बार जब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ फिर भी सोनिया गांधी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही।
संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने सबका आभार व्यक्त किया और उम्मीद ज़ाहिर की कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय मे अच्छा प्रदर्शन करेगी। वैसे संसदीय दल का नेता चुने जाने की बात महज़ औपचारिकता ही थी क्योंकि राहुल गांधी खुद के प्रदर्शन से खासे नाराज है। जिसके चलते वो अध्यक्ष पद तक छोड़ने की बात कर चुके हैं तो सोनिया गांधी के अलावा कोई विकल्प फिलहाल दूर दूर तक नज़र नही आ रहा था जिस पर शनिवार को अंतिम मुहर भी लग गई।