बैंक कर रहे है जनता पे अत्याचार कर रहे है मनमानी...

खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 

मोदी सरकार ने नोटबन्दी करने के बाद बैंको को जो महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी,.... पर बैंक उस ज़िम्मेदारी को तो बखूबी निभा नही पाया और आम जनता पर उसने अत्याचार करना ज़रूर शुरू कर दिया वो अत्याचार किस तरह करती है ये भी जानिए।


 


 

सरकार ने कहा आप अपना पैसा बैंक में डालिये जनता ने ईमानदारी से डाल दिया वहीं बेईमानो ने बैंक के साथ कमीशन खोरी कर अपना पैसा घर बैठे बदल लिया।उसके बाद सरकार ने कहा कि आप डिजटल ट्रांजेक्शन करा करिए जिससे कैश रखने की दिक्कत नही होगी। लोगो ने ऐसा भी किया लेकिन अब बैंक जो कर रही है वो जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

 


 

पहला ये के एटीएम से 5वे ट्रांजेक्शन के बाद बैंक आपके खाते से पैसा काट लेता है,....दूसरा आपसे हर वर्ष एटीएम शुल्क भी लेता है और तीसरा के इस तरह की दिक्कतों का कोई संज्ञान भी नही लिया जाता है।

 


 

अब हमारे पीएम जी को बैकिंग प्रणाली में सरल बनाने की ज़रूरत है क्योंकि बैंक से रोज़ आम आदमी ही दो चार होता है। जहां उनसे व्यवहार भी बहुत खराब होता है ना तो बैंक वाले आपके द्वारा दिये जा रहे लोन के बारे में बताते हैं और ना ही जनता से किसी प्रकार का सहयोग करते हैं। जगह जगह जन सुविधा केंद्र खोलकर जनता को सहूलियत की बजाए हर ट्रांजेक्शन पर मोटा कमीशन लेते हैं।अब आप ही बताइये तो कैसे होगा पी एम मोदी जी के डिजिटल इंडिया का सपना पूरा,.......!!!!!!